निजाम खान
*जिला प्रशासन के पहल पर बीमार व्यक्ति को राशन उपलब्ध कराया गया*
दुलादीह पंचायत के रहने वाले एक बीमार व्यक्ति पुतुल मांझी को राशन नहीं मिलने की सूचना प्राप्त होने पर *उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने संज्ञान लेते हुए जिला आपूर्ति पदाधिकारी* को त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
उपायुक्त के निर्देश पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भुदोलिया ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पुतुल मांझी के घर पर दुलादिह पंचायत के मुखिया एवं पीडीएस डीलर ने जाकर उन्हें राशन उपलब्ध करा दिया।
ज्ञात हो कि दुलाड़ीह निवासी पुतुल मांझी का राशन कार्ड भी नहीं बना हुआ है इनके द्वारा बताया गया कि इन्हें अन्य कोई भी सरकारी लाभ नहीं प्राप्त हुआ है। बीमार होने की वजह से वो काम काज करने से असमर्थ हैं उनका बेटा जो कि बाहर मजदूरी करके के किसी तरह से घर चला पाता है, लॉक डाउन की वजह से वो भी बेरोजगार बैठा हुए है। इससे घर की माली हालत बिल्कुल खराब हो चुकी है। उन्होंने राशन मिलने पर जिला प्रशासन का आभार जताया ।
इस मौके पर उन्हें आश्वासन दिया गया कि जिला प्रशासन के स्तर से उन्हें हरसंभव सहायता प्रदान की जाएगी।
जिल आपूर्ति पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन, जामताड़ा 24 घंटे जिलेवासियों की सेवा हेतु तत्पर है। अगर किसी भी व्यक्ति को लॉक डाउन अवधि में राशन को लेकर दिक्कत होती है वो निः संकोच होकर जिला स्तरीय कंट्रोल रूम में दे सकते हैं। साथ ही उन्हें भी सीधे कॉल करके बता सकते हैं।