निजाम खान
*जामताड़ा में मास्क और सैनिटाइजर की नहीं है कमी – उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार(भा.प्र.से.)*
COVID-19 के संक्रमण के प्रसार को तोड़ने एवं बचाने हेतु पूरे भारत में लोकडाउन कर दिया गया है। इस महामारी के समय में जामताड़ा में मास्क और सैनिटाइजर की कमी पाई गई थी। जिसको गंभीरता से लेते हुए जिला दंडाधिकरी- सह-उपायुक्त श्री गणेश कुमार (भा. प्र. से.) ने अपने जिले में ही सैनिटाइजर एवं मास्क बनाने का कदम उठाया। *उपायुक्त जामताड़ा के निर्देश पर जेएसएलपीएस की दीदिया युद्ध स्तर पर मास्क एवं सैनिटाइजर बनाने का कार्य कर रही है। साथ ही उपायुक्त ने उक्त कार्य के दौरान एवं सभी जगह सामाजिक दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है।*
जेएसएलपीएस डीपीएम श्रीमती रीता सिंह को मास्क एवं सैनिटाइजर बनाने एवं उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया था। उक्त आलोक में डीपीएम ने सखी मंडल की दीदियों के सहयोग से इस कार्य को शुरू किया गया। जामताड़ा जिला के निम्नलिखित जगह पर मास्क एवं सैनिटाइजर उपलब्ध है-
*दुकान का नाम- मोबाइल नंबर – जगह*
1. गुप्ता ड्राई फ्रूट्स- 860 3713281- टॉवर चौक, गांधी मैदान के समीप
2. कौनेन अख्तर- 99313830 10- सुभाष चौक के पास
3. मोहम्मद सुभान नासिर हुसैन 95078646645- सुभाष चौक के पास
4. ॐ भंडार – 9386680725 – हटिया के पास
5. मंडल भंडार- 993493 1312 – अलाहाबाद एटीएम सुभाष चौक
6. खोगेन मंडल – 9835313 313- सुभाष चौक के पास
7. मुकेश बरनवाल- 97989 37883 – एक्सिस बैंक के पास
जेएसएलपीएस के द्वारा इन दुकानों पर सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध करा दिया गया है। दुकानों में मास्क की कीमत ₹12 एवं सैनिटाइजर (180ml )- ₹50 /सैनिटाइजर (50ml)- में उपलब्ध है।