संस्था ‘कोशिश’ ने बाराबंकी के सबर परिवारों को भेंट की राशन सामग्री व भोजन पैकेट
■ बाराबंकी में सबर समुदाय के ग्रामीणों के बीच भूख संकट, मदद की अपील।
गुरुवार, जमशेदपुर: देशव्यापी लॉकडाउन में जरूरतमंदों की मदद हेतु कई सामाजिक व राजनीतिक संगठन निरंतर कार्य कर रही है। परंतु लॉकडाउन के इतने दिनों बाद भी कुछ ऐसे स्थान हैं जहाँ जरूरतमंदों तक मदद अब भी नही पहुंच पाई है। ऐसा ही एक स्थान है बाराबंकी पंचायत का बाराबंकी गाँव जहाँ सबर जाति के लोग निवास करते हैं। गुरूवार को शहर की स्वयंसेवी संस्था कोशिश ‘एक मुस्कान लाने की’ के सदस्यों द्वारा बाराबंकी गाँव का दौरा किया गया। इस दौरान संस्था द्वारा सबर जाति के 30 जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री भेंट की गयी। वहीं, गाँव के करीब डेढ़ सौ लोगों के बीच भोजन पैकेट वितरित किए गए। सेवा कार्य से ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखी गयी, ग्रामीणों को कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक किया गया। सदस्यों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर खुद का बचाव करते हुए सेवा प्रदान की। संस्था के सदस्यों ने बताया कि बाराबंकी गाँव में लोगों को मदद की अत्यंत आवश्यकता है। लॉकडाउन से उनका जीवन-यापन कठिन हो गया है। संस्था कोशिश ने अन्य सामाजिक संगठनों से भी ऐसे जरूरतमंद लोगों तक पहुंचने की अपील की है। ज्ञात हो कि संस्था कोशिश द्वारा लॉकडाउन के दूसरे दिन से निरंतर जरूरतमंद लोगों तक मदद पहुंचायी जा रही है।
सेवा कार्य में संस्था के संरक्षक शिवशंकर सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष सह संरक्षक दिनेश कुमार, राजेश कुमार, राकेश गिरी, शैलेन्द्र प्रसाद, नवजोत सिंह सोहल, रोहित सिंह, सुमित सिंह, बंटी सिंह, पप्पू कुमार, हन्नी परिहार, प्रेम झा, कुमार गौतम, पीयूष इशू, शेखर बाबू, धीरज सिंह, संजू सिंह, अखिलेश तिवारी, मोहम्मद परवेज़, अविनाश मिश्रा, कुमार विवेक, अमित कुमार, रितेश मिश्रा, अनिल, स्वरूप, सुबोध समेत अन्य का सराहनीय योगदान रहा।