भारतीय जनता पार्टी के बरिष्ठ नेता अभय सिंह ने कहा कि अब झारखंड में भी कोरोना वायरस ने दस्तक दे दी है। यह मामलों को सरकार के साथ साथ आम जनता को गंभीरता से लेना होंगा । मदरसे और जिस प्रकार बिदेशी नागरिको का बुंडू या राँची ,लखनऊ एवम निजममुद्दीन दिल्ली में पकड़ाया जाना साथ ही उन्हें अंग्रेजी या हिंदी भाषाओ की जानकारी न होना एक षड्यंत्र के तहत कार्यक्रम है जिसे ए इन आई कि जांच की आवश्यकता है। अब तो सारे तरफ भय का वातावरण बनता जा रहा है।
जमशेदपुर की जनता से एवं सामाजिक संगठनों से भी मेरी अपील है कि अब आप लोंगो को भी बचने की जरूरत है ।
यह वायरस छुआछूत से अत्यधिक बढ़ता है। इसीलिए सोसल डिस्टेंसिंग की जरूरत है
दूसरे ओर अभय सिंह ने कहा कि निजी विद्यालयों की भी बच्चों के स्कूल फीस की इस समय कम से कम एक महीने का माफ करने की आवश्यकता है । जब सारे तरफ जीवन ही ठप्प हो गया है वैसी परिस्थितियों में स्कूल प्रबंधको का भी कर्तब्य बन जाता है । इसमें टाल मटोल नीति नही बल्कि ठोस निर्णय की घोषणा होनी चाहिए ।