जमशेदपुर 29 मार्च 2020 आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल (क्रोना फाइटर्स) टाटानगर*की ओर से लगभग एक सौ जरूरतमंद लोगों को क्रोना जैसे महामारी से फाइट करने के लिए पहले हाथ धुलवाया गया उसके बाद भोजन का पैकेट , पानी का बोतल एवं भोजन के पहले हाथ धोने के लिए साबुन दिया गया*
क्रोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरकार ने पूरे देश में लॉक डाउन कर दिया है कोई भी घर से बिना काम के बाहर नहीं निकल रहे हैं ऐसी स्थिति में सभी मंदिर ,मस्जिद, गिरजाघर ,गुरुद्वारा बंद है उनके मुख्य द्वार पर बैठकर भिक्षा मांगने वाले नारायणो को कोई भिक्षा देने वाला नहीं ऐसी परिस्थिति में आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से शहर में सोनारी ,कदमा एवं साकची घूम घूम कर इस तरह के लगभग 100 से भी ज्यादा नारायणो को क्रोना जैसी महामारी से फाइट करने के लिए पहलेहाथ धूलाकर भोजन का पैकेट स्वच्छ पानी का बोतल दिया गया एवं हाथ धोने के लिए साबुन भी वितरित किया गया एवं बताया गया कि साफ सफाई जीवन में बहुत जरूरी है कम से कम भोजन करने के पहले आप हाथ धोकर ही भोजन करें यह कार्यक्रम 14 अप्रैल तक चलेगा
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सुनील आनंद, रूपा देवी , विनय कृष्णा ,पीयूष कुमार, अरुण वर्मा, प्रियल आनंद तथा अन्य लोगों का भी सहयोग रहा