*डीजीपी के निर्देश पर सभी थानों में शुरू हुई सामुदायिक किचन*
पुलिस महानिदेशक,झारखण्ड एमवी राव के द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में राज्य के सभी क्षेत्रीय पुलिस उप-महानिरीक्षकों एवं सभी जिला के पुलिस अधीक्षकों द्वारा सभी संबंधित जिलों में थानावार सामुदायिक रसोई की व्यवस्था की गई.इस व्यवस्था के तहत झारखंड पुलिस द्वारा राज्य के चौबीसों जिलों में वैसे सभी जगहों पर सामुदायिक रसोई की शुरुआत की हैं,जहां के लोगों को लॉकडाउन में भोजन उपलब्ध होने में परेशानी हो रही थी.झारखंड पुलिस द्वारा ना सिर्फ जरूरतमंद लोगों के बीच राशन सामग्री वितरण बल्कि उनके बीच दवा व अन्य आवश्यक सामग्री भी वितरित किये जा रहे हैं.भोजन वितरण के समय सोशल डिस्टेंसिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.
इस पूरे कार्य की मॉनिटरिंग अपर पुलिस महानिदेशक अभियान मुरारीलाल मीना तथा पुलिस महानिरीक्षक अभियान साकेत कुमार सिंह के द्वारा की जा रही है.