निजाम खान
*कोविड 19 कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज के सदर अस्पताल में जांच में विलंब पर बिफरे उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
*लापरवाह चिकित्सक से स्पष्टीकरण प्राप्त करें उपाधीक्षक सदर अस्पताल जामताड़ा :- उपायुक्त जामताड़ा*
आज दिनांक 28 मार्च 2020 को उपायुक्त आवासीय कार्यालय में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार की अध्यक्षता में सदर अस्पताल जामताड़ा में लापरवाही बरतने के संबंध में एक बैठक आयोजित की गई।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि दिनांक-27.03.2020 को मैं, उप विकास आयुक्त श्री नागेन्द्र कुमार सिन्हा एवं परियोजना निदेशक, आई0टी0डी0ए0 श्री नीतीश कुमार सिंह (भा. प्र. से.) के साथ सदर अस्पताल, जामताड़ा का औचक निरीक्षण किया गया था।
निरीक्षण के दौरान कोविड19 नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए निदेशित किया गया था कि सभी चिकित्सक समन्वय स्थापित कर कार्यों का निर्वहन करेंगे तथा सभी चिकित्सक अपनी-अपनी जबावदेही तय करेंगे तथा कोई भी असुविधा होने पर वरीय पदाधिकारी एवं उपायुक्त को अवगत करायेंगे।
ज्ञात हो की इस संबंध में दिनांक- 12.03.2020 को समाहरणालय सभाकक्ष, जामताड़ा में कोविड 19 नोवेल कोरोना वायरस की रोकथाम एवं बचाव तथा संदिग्ध मरीजों की उपचार से संबंधित एकदिवसीय प्रशिक्षण तथा कार्यशाला का आयोजन किया गया था जिसमें सर्विलांस टीम द्वारा स्पष्ट रूप से डेमोंस्ट्रेशन दिया गया था कि किस तरह से कोविड19 नोवेल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीजों की उपचार करना है।
परन्तु आज दिनांक- 28.03.2020 को नाला प्रखण्ड के कोविड19 नोवेल कोरोना वायरस के संदिग्ध मरीज को सुबह 09ः30 बजे से 01ः00 बजे अप0 तक सदर अस्पताल, जामताड़ा के बाहर बैठाकर रखा गया एवं डाॅ0 अजीत कुमार दूबे अस्पताल पहुँचने के पश्चात ही उक्त मरीज को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
ज्ञातव्य हो कि उस वक्त मरीज को देखने के लिए ओपीडी में चिकित्सक उपस्थित थे, परन्तु उक्त चिकित्सक के द्वारा संबंधित मरीज को अनदेखी कर उपचार करने से इंकार कर दिया गया, जो अत्यंत खेदजनक है।
इस संबंध में उपायुक्त ने नाराजगी जाहिर करते हुए बताया कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि सदर अस्पताल, जामताड़ा के कई चिकित्सक कोविड 19 नोवेल कोरोना वायरस से डरे हुए है, ऐसे परिस्थिति में कनीय चिकित्सा कर्मियों के मनोबल एवं उनकी कार्यशैली पर प्रतिकुल प्रभाव पड़ सकता है।
इस संबंध में उन्होंने सदर अस्पताल उपाधीक्षक श्री चंद्रशेखर आजाद को तलब करते हुए निर्देश दिया है कि उस वक्त ओपीडी में प्रतिनियुक्त चिकित्सक से लापरवाही बरतने से संबंधित कारणपृच्छा प्राप्त करें तथा इस तरह की घटना की पुनरावृति न हो इसका सख्ती से पालन करना सुनिश्चित करेंगे।
बैठक में आईटीडीए निदेशक श्री नीतीश कुमार सिंह (भा.प्र.से.), डॉ चंद्र किशोर शाही जिला सर्विलांस चिकित्सा पदाधिकारी, महामारी विशेषज्ञ श्री अजीत कुमार दुबे, डॉ दुर्गेश झा एवं अन्य उपस्थित थे।