निजाम खान
*24 घंटे में विदेश से अथवा अन्य राज्य से आए लोगों की शत प्रतिशत जानकारी एकत्रित करें- उपायुक्त*
*पीएचसी और सीएचसी में कार्यरत मेडिकल एवं पारा मेडिकल स्टाफ को सैनिटाइजर, मास्क दस्ताने उपलब्ध कराने का निर्देश*
*चेक पोस्ट पर कार्यरत लोगो को आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने का निर्देश*
आज उपायुक्त पूर्वी सिंहभूम श्री रविशंकर शुक्ला और रेलवे एसपी ड्रा. एहतेशाम वाकारीब ने संयुक्त रूप से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को कोरोना वायरस से निपटने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिए की सर्विलांस टीम के सहयोग से 24 घंटे में उनके क्षेत्र में अन्य राज्यों से अथवा विदेश से आए लोगों को चिन्हित कर उनसे संबंधित सारी जानकारी एकत्रित करने एवं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराने का निर्देश दिया गया। वहीं किसी व्यक्ति के होम क्वॉरेंटाइन रहने में असुविधा होने पर उन्हें क्वॉरेंटाइन सेंटर में अविलंब पहुंचाने का निर्देश उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को दिया गया। उपायुक्त ने पदाधिकारियों को कार्य के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने एवं अपनी सुरक्षा का भी ख्याल रखने को कहा। उपायुक्त द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी पदाधिकारियों को प्रतिदिन का सर्विलांस टीम द्वारा किए गए कार्यों से संबंधित प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। उपायुक्त ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को उनके क्षेत्र में बने चेकपोस्ट पीएचसी और सीएचसी में कार्यरत कर्मचारियों और मेडिकल, पारा मेडिकल स्टाफ को सैनिटाइजर, मास्क, दस्ताना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। उपापुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को हाट बाजार में दुकानदारों के बीच कम से कम 2 मीटर दूरी रखने और ग्राहकों के बीच भी कम से कम 1 मीटर की दूरी रखना सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया। उपायुक्त द्वारा सभी प्रखंड विकास पदाधिकारियों को पीडीएस डीलर के साथ बैठक करने एवं कार्ड धारियों को 2 माह का राशन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया वही प्रखंड स्तर पर लंबित पड़े राशन कार्ड के आवेदनों की सूची तैयार कर गरीब और मजबूर लोगों को 10 किलो चावल उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि वे अपने क्षेत्र में दुकानदारों के साथ समन्वय स्थापित कर होम डिलीवरी की सुविधा बहाल करें जिससे लोगों को अपने घरों से नहीं निकलना पड़े। वहीं रेल एसपी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए पदाधिारियों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के लिए एक मंत्र बताया- एक्टिंग सर्विलांस के बाद ट्रैक उसके बाद आइसोलेट और उसके बाद ट्रीट उन्होंने पदाधिकारियों को बताया कि पहले कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्तियों की पहचान के लिए सर्विलांस टीम को एक्टिव होना पड़ेगा अर्थात एक्टिव सर्विलांस टीम संक्रमित व्यक्तियों की पहचान अर्थात ट्रैक करें उसके बाद उस व्यक्ति को आइसोलेट किया जाए और अंत में उसका ट्रीटमेंट यही मंत्र कोरोनावयरस से निपटने में कारगर सिद्ध होगा आने वाले दिनों में। पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि यदि समय रहते संक्रमित व्यक्तियों की पहचान नहीं की जा सकेगी तो वह अन्य लोगों को संक्रमित करेंगे और फिर वह लोग अन्य को इस प्रकार यह संक्रमण महामारी के रूप में फैल जाएगा इसलिए जरूरी यह है कि एक्टिव सर्विलांस टीम अन्य राज्य एवं विदेशों से आए लोगों को चिन्हित करें, उनकी पूरी जानकारी एकत्रित करें, उनकी जांच करें और उन्हें होम क्वॉरेंटाइन के लिए कहें । वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान अपर उपायुक्त श्री सौरव कुमार सिन्हा, अपर जिला दंडाधिकारी(विधि व्यवस्था) श्री नन्दकिशोर लाल, कार्यपालक दंडाधिकारी मनमोहन प्रसाद सहित शहरी क्षेत्र में प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी एवं निकाय के विशेष पदाधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।
https://rastrasamvad.com/लॉक-डाउन-का-पालन-करना/
*कोरोनावायरस से बचाव हेतु लॉक डाउन के जागरूकता के लिए एक छोटा-सा प्रयास।कृपया एक्सेप्ट किया जाए।*