एमपी में इस्तीफा देने वाले कांग्रेस के 22 पूर्व विधायक शनिवार को भाजपा में शामिल हो गए और इसके साथ ही बीजेपी का पाॅलिटिकल मिशन पूरा हो गया. अब सियासी संभावना है कि भारतीय नववर्ष में एमपी में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बन सकती है! बागी, पूर्व विधायक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिल कर बीजेपी की सदस्यता प्राप्त कर चुके हैं , इस सियासी मौके पर भाजपा नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया भी मौजूद थे?इस मौके पर यह भी साफ हो गया कि अगले विधानसभा उपचुनाव में इन बागी, पूर्व विधायकों को भाजपा टिकट देगी. उल्लेखनीय है कि सुप्रीम कोर्ट के विधानसभा में बहुमत परीक्षण के निर्देश के बाद कमलनाथ ने त्यागपत्र दे दिया था. इसके बाद अब बीजेपी एमपी में सरकार बनाने के लिए सक्रिय हो गई है.वैसे, अधिकतम संभावना यही है कि पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे, लेकिन केन्द्रीय नेतृत्व कोई चौंकाने वाला निर्णय भी ले सकता है? राजनीतिक जानकारों का मानना है कि एमपी में कांग्रेस की सरकार गिराने में तो फिलहाल बीजेपी कामयाब हो गई है, लेकिन आगे सरकार बनाना और बनाए रखना बड़ी चुनौती होगी, क्योंकि बागी विधायकों को संतुष्ट करना और अपने पुराने नेताओं, समर्पित कार्यकर्ताओं को जोड़े रखना आसान नहीं होगा?