*हम भारतीयों की संकल्प को पूरी दूनिया याद करेगी:डीआईजी*
निजाम खान
झारखंड: राष्ट्र संवाद की अपील पर संथाल परगना क्षेत्र के माननीय डीआईजी साहब श्री राजकुमार लकड़ा सर ने अपनी डीपी पर राष्ट्र संवाद द्वारा दिए गए इमेज को लगाये है।हालांकि राष्ट्र संवाद के लोगों के जगह पुलिस प्रशासन का लोगो है।ऐसे में राष्ट्र संवाद परिवार संथाल परगना क्षेत्र के डीआईजी साहब को दिल की गहराई से बहुत-बहुत धन्यवाद व्यक्त करते है।डीआईजी श्री लकड़ा साहब ने कहा कि देश के माननीय प्रधानमंत्री द्वारा उठाया गया कदम काफी महत्वपूर्ण है।कहा कि काफी खुशी की बात है कि लोग जनता कर्फ्यू को सफल बना रहे हैं।यह एक एक मिल का पत्थर साबीत होगा।कहा कि आज पूरे भारतवर्ष में गली मुहल्ले में सन्नाटा छाया है।लोग घरों के अंदर है।यह हम भारतीयों की संकल्प को पूरी दूनिया याद रखेगी।श्री लकड़ा ने कहा कि कोरोना से लड़ने का यह एक बहुत साहसीक कदम है।वही श्री लकड़ा ने लोगों से आग्रह करते हुये कहा कि अभी कुछ दिनों के लिये भीड़-भाड़ जगह जाने से परहेज़ करें।अनावश्यक कार्य से घर से बेवजह न निकले।