निजाम खान
*■ फोटोग्राफी प्रतियोगिता के तहत प्रतिभागियों हेतु प्रविष्टियाँ का समय बढ़ाया गया….*
==================
उपायुक्त श्रीमती नैंसी सहाय द्वारा जानकारी दी गई है कि कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को देखते हुए तत्काल बैद्यनाथ महोत्सव 2020 के आयोजन को स्थगित किया गया है। ऐसे में बैद्यनाथ धाम विषय पर फोटोग्राफी प्रतियोगिता को लेकर प्रतियोगियों से प्रविष्टियाँ के समय को बढ़ाते हुए 10 अप्रैल 2020 तक प्राप्त किया गया है। यह खुली प्रतियोगिता है, जिसमें फोटोग्राफी में अनुभव रखने वाले कोई भी व्यक्ति भाग ले सकते हैं। सबसे बेहतरीन तीन प्रतिभागियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। पुरस्कार स्वरूप प्रशस्ति पत्र के साथ साथ नकद राशि भी प्रदान किए जाएंगे।
नकद राशि के रूप में प्रथम पुरस्कार स्वरूप 25000(पच्चीस हजार) रु, द्वितीय पुरस्कार स्वरूप 15000 (पन्द्रह हजार) रु एवं तृतीय पुरस्कार स्वरूप 10000(दस हजार) रु की राशि प्रदान की जाएगी। इसके अलावे 2000-2000(दो-दो हजार) रु के पांच सांत्वना पुरस्कार भी पांच प्रतिभागियों को प्रदान किये जाएंगे।
फोटोग्राफ हाल के खींचे हुए high&resolution के साथ होने चाहिए। विजेताओं का चयन जिला स्तरीय समिति द्वारा की जाएगी। फोटोग्राफ्स e-mail I-d baidyanaathdhammahotsav2020photocompetition@gmail-com पर shadow हस्ताक्षर के साथ भेजे जा सकते हैं। साथ ही इसकी हार्ड कॉपी फोटोग्राफर के नाम, पता, मोबाइल नंबर एवं फोटोग्राफी में प्राप्त अनुभव की विवरणी के साथ जिला सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय (सूचना भवन) देवघर में हाथों हाथ अथवा स्पीड पोस्ट के माध्यम से जमा किए जा सकते हैं।