रिपोर्ट -अब्दुल रज्जाक
कुंडहित/जामताड़ा। कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकाली गई रैली
पी सी एन डी एक्ट के अंतर्गत सेव गर्ल चाइल्ड को लेकर कुंडहित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एएनएम सहिया एवं स्वास्थ्य कर्मियों के द्वारा एक रैली निकाली गई जिसके द्वारा नारा लगाया गया बेटी से ही आबाद है सबके घर परिवार अगर ना होती बेटियां थम जाती संसार ।
बेटा- बेटी एक समान
यह तो है घर घर का शान।