युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला/जामताड़ा। समाजसेवी श्री गणेश चन्द्र् मित्र ने खेद प्रकट किया कि नाला थाना क्षेत्र के ऐसे हजारों संख्या में आदमियों का राशन कार्ड में ना नया नाम जो बच्चा का जन्म हुआ है एवं जो नवविवाहित बहु शादी के बाद शशुराल आ रही है उसका नाम नहीं जोड़ा जाता है ना ही मृत व्यक्ति का,जिस लड़की का शादी के बाद शशुराल चली जाती है उसका नाम रोशन कार्ड से हटाया जाता है।
ऐसे मामले में हजारों संख्या में लोग ब्लक के चक्कर लगाने रहते हैं, आवेदन दिया जाता है फिर भी जैसे कि तेसै आवेदन को कचरे दानी मैं फेंका जा रहा है, विभाग इसके लिए उदासिन है,प्रशासन से आप्रह है कि इसको संगान में लेते हुए जल्द ही समाधान हेतु विभाग को आदेश निर्गत करने की कृप किया जाए।
राशन कार्ड में नया नाम नहीं जोड़ा जा रहा है: गणेश मित्र
Previous Articleनाबालिग युवती से दुष्कर्म करने का आरोप,केस दर्ज
Next Article अभीयुक्त सिताराम मरांडी ने किया आत्मसमर्पण