करमाटांड़ से संतोष मंडल की रिपोर्ट
दुमका DIG राजकुमार लकड़ा,Ex MP डा सूरज मंडल के साथ पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की कर्मभूमि नंदनकानन पहुंच विद्यासागर का करमाटांड़ से जुड़ी बातों से हुए अवगत ।
कर्माटांड़ स्थित नंदनकानन परिसर में विद्यासागर की स्मृतियों को देखने के लिए बुधवार देर शाम को दुमका उपमहानिरीक्षक राजकुमार लकड़ा पूर्व गोड्डा सांसद सूरज मंडल के साथ पहुंचे। डीआईजी ने राज कुमार लगड़ा पुलिस करमाटांड़ स्थित पंडित ईश्वरचंद्र विद्यासागर की कर्मभूमि नंदनकानन का भ्रमण किया।
ईश्वरचंद्र विद्यासागर के शयनकक्ष, पलंग, विद्यासागर बालिका विद्यालय भवन जो वर्तमान में बंद है समेत पूरे परिसर घुमे वहीं बिदासर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। साथ ही विद्यासागर करमाटांड़ से जुड़े विस्तृत जानकारी प्राप्त किया।
नंदनकानन जाने की पूर्व डीआईजी श्री लाकड़ा पूर्व सांसद के आवास पहुंच वार्ता किया क्षेत्र की गतिविधियों से अवगत हुये।
साथ वहीं से सांसद समेत उनके पोते प्रितम मंडल विद्यासागर रक्षा समिति के चंदन मुखर्जी को साथ में लेकर नंदनकानन पहुंचे। श्री लाकड़ा ने कहा विद्यासागर महान समाज सुधारक थे ऐसे समाज सुधारकों की स्मृति को हमेशा संजोकर रखने की जरूरत है।
इस भ्रमण के दौरान मधुपुर एवं जामताड़ा के पूर्व पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, स्थानीय थाना प्रभारी राम सरिक तिवारी शामिल रहे
साथ वहीं से सांसद समेत उनके पोते प्रितम मंडल विद्यासागर रक्षा समिति के चंदन मुखर्जी को साथ में लेकर नंदनकानन पहुंचे। श्री लाकड़ा ने कहा विद्यासागर महान समाज सुधारक थे ऐसे समाज सुधारकों की स्मृति को हमेशा संजोकर रखने की जरूरत है।
इस भ्रमण के दौरान मधुपुर एवं जामताड़ा के पूर्व पुलिस अनुमंडल पदाधिकारी वशिष्ठ नारायण सिंह, स्थानीय थाना प्रभारी राम सरिक तिवारी शामिल रहे