युद्ध पति खां की रिपोर्ट
नाला(जामताड़ा):नाला थाना सह नाला प्रखण्ड के दलाबड़ पंचायत के चालेपाड़ा पुराना काली मन्दिर से मालडीहा होते हुए किष्टपुर तक रास्ता का खास्ता हाल वन गया है,ये रास्ते बंगाल के बाबोजोड़ से लिंक है बंगाल जाने वाले एकमात्र सड़क हैं, बीते पांच साल पहले ये रास्ते बना है आज तक रास्ता का मरम्मति नही हुआ है,इस रास्ता से हाजारो की संख्या में आदमियों बंगाल जाते हैं, पैदल,दो पाहीया,चार पहीया बाहनो प्रतिदिन आवागमन होता है।