शुभम निषाद
मंझारी (पश्चिम सिंहभूम):*आज होली मिलन समारोह हिंदू जागरण मंच के सभी सदस्य के साथ हिंदू जागरण मंच के कार्यालय बाल मंडली नीमड़ीह में मनाया गया।*
जिसमें नगर के राम भक्त शामिल हुए और एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाएं और एक-दूसरे को मीठा मुंह मीठा करवा कर होली पर्व की शुभकामनाए दी एक दुसरे को और साथ ही साथ जय श्री राम का उधकोष किया।