सोपोर: जम्मू-कश्मीर से बड़ी खबर है. यहां आतंकियों ने एक एसपीओ की गोली मारकर हत्या कर दी. आतंकियों के हमले में एक स्थानीय नागरिक की भी मौैत हुई है. बारामूला जिले के सोपोर में विशेष पुलिस अफसर को आज शाम को गोलियां मारी गईं. गंभीर रूप से घायल एसपीओ को अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां देर शाम वजाहात अहमद की मौत हो गई. आतंकियों ने आज वारपोरा पुलिस पोस्ट पर तैनात पुलिसकर्मियों पर फायरिंग शुरू की. फायरिंग में वजाहात समेत एक अन्य पुलिसकर्मी और एक स्थानीय नागरिक को भी गोली लगी. वजाहात और एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई जबकि एक घायल पुलिस मुलाजिम अस्पताल में भर्ती है.उधर, जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर है. दरअसल आतंकियों के होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने पुलिस के साथ मिलकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक से सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू की. सुरक्षाबलों की ओर से इसका मुंहतोड़ जवाब दिया गया. खबर लिखे जाने तक दोनों तरफ से फायरिंग जारी थी.