दिन के उजाले में खुलेआम वाहन अधिनियम की उड़ाई जा रही है धज्जियां, प्रशासन मौन
जामताड़ा: इन दिनों कुंडहित थाना क्षेत्र में वाहन अधिनियम ताक पर रखा गया है। वाहन अधिनियम की दिन के उजाले में खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है।बताते चलें प्रतिदिन थाना क्षेत्र होते हुये कुंडहित- दुमका मुख्य मार्ग होते हुये ट्रकों का आवागमन होता है।इसमें प्रशासन सुस्ती नजर आ रही है।विभाग का इस ओर ध्यान नहीं रहने के बराबर कहने से इनकार नहीं किया जा सकता है। गुरुवार को भी कुंडहित दुमका मुख्य मार्ग पर ओवरलोडिंग ट्रकों को जाते देखा गया जिसमें से ट्रक से पानी झड़ रहा था।स्थानीय लोगों के मुताबिक ट्रक पर बालू लदा जा रहा था ।इस संबंध में कमल क्लब के कुंडहित प्रखंड सचिव बाबन नायक बताते हैं कि रोजाना दिन व रात में दर्जनों दर्जनों की संख्या में अवैध रूप से ओवर लोडींग ट्रकों का आवागमन होता है।जिसमें प्रशासन की उदासीनता साफ दिखाई दे रही है।जबकी कुंडहित में सिंगल रोड है। सड़क की इतनी क्षमता भी नही है।कहा लगभग 10 दिन पूर्व धेनुडीह के समीप ओवरलोडिंग ट्रकों के आवागमन से सड़क धंस गया।जिससे भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।साथ ही राहगीरों को सड़कों पर आवागमन करने से भय सता रहा है।सड़क धंस जाने से आवागमन करने पर कभी भी अप्रिय दुर्घटना घटने से इंकार नहीं किया जा सकता है। श्री नायक ने जिले के परिवहन पदाधिकारी व उपायुक्त को इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
https://youtu.be/-gl-Yy9y7sE