सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में विभागीय गाड़ी हुई चोरी
निजाम खान
जामताड़ा: बुधवार को जामताड़ा जिला के कुंडहित प्रखंड मुख्यालय स्थित सदर पंचायत परिसर में सरकार आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन क्या गया था। जिसमें जिला गव्य विकास पदाधिकारी का सफेद रंग का फोर व्हीलर जेएच 01 एयू 6057 अज्ञात चोरों ने दिन के उजाले में उड़ा ले गया।इस संबंध में जिला गव्य तकनीकी पदाधिकारी कुंडहित थाना में लिखित आवेदन दिया है।गौरतलब है कि दिन के उजाले में थाना मुख्यालय से मात्र लगभग 600 फुट की दूरी पर विभागीय गाड़ी चोरी हो जाना पुलिस प्रशासन पर सवालिया निशान लग रहा है। क्षेत्र में चर्चा का विषय बन चुका है कि सरकारी प्रोग्राम चल रहा है ऐसे में पुलिस क्या कर रही थी ।लोगों में यह भी सवाल उठते देखा गया कि क्या पुलिस अपना दायित्व नहीं निभा रही थी।
https://youtu.be/VZrqVFiL6OQ
थाना मुख्यालय से मात्र 5-6 सौ फुट की दूरी पर दिन के उजाले में सरकारी गाड़ी की चोरी, पुलिस पर लग रही है सवालिया निशान।