निजाम खान
आज दिनांक 10 फरवरी 2020 को कुंडहित प्रखंड के अंबा पंचायत में विश्व दलहन दिवस का आयोजन जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया के अध्यक्षता में किया गया।
जिसमें जिला कृषि पदाधिकारी श्री सबन गुड़िया द्वारा दलहन की खेती करने की विधि एवं दलहन खेती की उपयोगिता के बारे में किसानों को विस्तृत रूप से बताया गया।
दाल हमारे दैनिक खाद्य पदार्थ में शामिल होना चाहिए। जिससे कि हमारे शरीर को प्रोटीन की कमी नहीं हो। किसानों को ग्रुप बनाकर एक पेच में दलहन की खेती करनी चाहिए।
दाल की मांग बाजार में ज्यादा है उसके एवज में हम लोग उत्पादन नहीं कर पा रहे हैं। इसके लिए समूह निर्माण कर आत्मा से जुड़ने तथा आत्मा में किसानों के समूह का रजिस्ट्रेशन करवाने के लिए किसानों को प्रेरित करे।
साथ ही अंबा पंचायत के अंबा ग्राम में आम बागान में कार्यक्रम का आयोजन कर किसानों को श्री लाल टू जी द्वारा लगाए गए आम के विश्व स्तरीय पौधों के बारे में किसानों को बताया गया।
आम के बगीचे से होने वाले फायदे के बारे में किसानों को विस्तार से बताया गया साथ ही रख रखाव के बारे में भी बताया गया।
मौके पर बीपीओ नूर अली खान, बीटीएम श्री सुजीत कुमार सिंह, लेखापाल आत्मा जामताड़ा गणेश कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे।
https://youtu.be/cvbYnyROBq0