नई दिल्ली: दिल्ली के शाहीन बाग में गोली चलाने वाले युवक कपिल गुर्जर की कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इन वीडियो में दावा किया जा रहा है कि उसने और उसके पिता ने साल 2019 में आम आदमी पार्टी ज्वाइन की थी. जो फोटो सामने आया है, उसमें साफ दिख रहा है कि आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह कपिल और उसके पिता को पार्टी में शामिल कराने की औपचारिकता पूरी कर रहे हैं.तस्वीरें सामने आने के बाद आप की तरफ से संजय सिंह ने ही मोर्चा संभाला. संजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अभी तो फोटो ही सामने आई हैं, आगे-आगे देखिए बीजेपी किस तरह की गंदी राजनीति करती है. संजय सिंह ने कहा कि वह किसी भी पार्टी का कार्यकर्ता हो, उसने शाहीन बाग में जो वारदात की है उसके बाद उसको माफ नहीं किया जा सकता. कपिल को कानून के हिसाब से सजा मिलनी चाहिए.कपिल गुर्जर की जो फोटो सामने आई है, उनको दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने जारी किया है. जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने कहा कि यह हमारे खिलाफ साजिश है और बीजेपी चुनाव हारने के डर से ऐसा कर रही है. आप सांसद संजय सिंह ने कहा कि आने वाले समय में यह लोग इससे भी ज्यादा गिरी हुई हरकत को अंजाम देंगे. इनके पास कुछ ऐसा नहीं है, जिसके आधार पर यह जनता के बीच जाकर वोट मांग सके, यह लोग समाज में इसी तरह का बंटवारा करके चुनाव लड़ने का प्रयास करते हैं. बता दें कि पिछले हफ्ते नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चल रहे विरोध प्रदर्शन के दौरान कपिल गुर्जर ने फायर किया था, जिसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था. इस मामले को लेकर खूब राजनीतिक हो रही थी.