प्रकाशनार्थ
भोजपुरीया क्रिकेट लीग के ग्रुप-सी मैचों में क्लासिक, कोनिका, मिश्टु11 की टीमों ने जीते अपने मैच, राइज़िंग जायंट्स को मिला वॉकओवर
संस्था भोजपुरी नवचेतना मंच के तत्वावधान में गोलमुरी स्थित केबल वेलफेयर मैदान में आयोजित भोजपुरीया क्रिकेट लीग में मंगलवार को ग्रूप-सी के चार मैच पूरे हुए। इस दौरान छह टीमों के बीच मैच खेले गए वहीं निर्धारित समय पर मैच में शामिल नहीं होने वाली टीम के विपक्षी टीम को वॉकओवर नियम के तहत अगले राउंड में बग़ैर खेले प्रवेश मिल गया। मंगलवार को खेले गए सभी मुलाबले रोमांचक और टक्कर के रहें। शहर की मज़बूत टीमों का आपस में भिड़ंत हुआ। इस दौरान आठ ओवरों के फ़टाफ़ट क्रिकेट प्रारूप में जमकर चौके छक्के उड़ें। सुबह नौ बजे केटीएम इलेवन और क्लासिल टेल्को के टीमों के बीच भिड़ंत हुआ। इसमें क्लासिक टेल्को की टीम ने बानी कुमार की ताबड़तोड़ 56 रनों की पारी के मदद से 46 रनों से जीत दर्ज़ की। ग्रूप सी के दूसरे मैच में एकलव्य एकादश और कोनिका एकादश की टीमें आमने सामने रहीं। एकलव्य के 87 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोनिका की टीम ने मनोज के शानदार बल्लेबाजी के दमपर सात विकटों से जीत दर्ज़ कर ली। तीसरे मैच में मिश्टु11 और राही ए की टीमों में शानदार मुकाबला देखने को मिला। पहले बल्लेबाजी करते हुए राही-ए की टीम ने निर्धारित ओवरों में 109 रन बनाएं। मिश्टु इलेवें की टीम ने अंतिम ओवर में लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत दर्ज़ कर ली। वहीं आख़िरी मैच में दो टीमों के बीच मुक़ाबला नहीं खेला जा सका। निर्धारित समय पर टीम के नहीं पहुँचने के बाद राइज़िंग जायंट्स की टीम को वॉकओवर मिल गया और अगले राउंड में आसानी से प्रवेश मिल गया। आयोजन में अप्पू तिवारी, जय प्रकाश सिंह, अंकित आनंद, रत्नेश तिवारी, अभिजीत सिंह, रत्नेश सिंह, गौतम दूबे, अविनाश सिंह, अभिषेक ओझा, अरुण शुक्ला, अजित, बिट्टू की सक्रिय भूमिका रही। मैचों के दौरान कमेंट्री चाणक्य शाह, सोनू सांडिल और अनिकेत दीक्षित ने किया।
● बुधवार को होने वाले मुकाबले :-
1) राइजिंग स्टार और बाबा स्पोर्टिंग
2)नमन एकादश और एमएसडी एकादश
3) शहंशाह11 और मनिफिट स्पोर्टिंग क्लब
4 ) रौनक वॉरियर्स और एवरग्रीन इलेवेन।
विश्वासभाजन
(अंकित आनंद)