वेलिंगटन (न्यूजीलैंड): भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी-20 की सीरीज के तीसरे मैच को सुपर ओवर में जीत लिया. उसने न्यूजीलैंड में पहली बार टी-20 सीरीज अपने नाम किया. टीम इंडिया ने सीरीज में 3-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली. मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट पर 179 रन बनाए. जवाब में न्यूजीलैंड की टीम भी 20 ओवर में 179 रन ही बनाए.सुपर ओवर में उसने पहले बल्लेबाजी करते हुए 17 रन बनाए. बुमराह के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगा. इसके जबाव में रोहित शर्मा और लोकेश राहुल ने मिलकर 20 रन बना दिए. रोहित ने आखिरी 2 गेंद पर 2 छक्के लगाकर टीम इंडिया को जीत दिलाई. रोहित शर्मा को उनकी विस्फोटक व विजयी पारी खेलने पर मैन आफ दि मैच का पुरस्कार दिया गया है.न्यूजीलैंड के लिए कप्तान केन विलियम्सन ने 95 रन की पारी खेली, लेकिन वे जीत नहीं दिला सके. न्यूजीलैंड को आखिरी ओवर में जीत के लिए 9 रन बनाने थे, लेकिन मोहम्मद शमी ने सिर्फ 8 रन ही दिए. उन्होंने आखिरी गेंद पर रॉस टेलर को आउट कर मैच टाई करा दिया.
कोहली ने धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा
कोहली मैच में 25 रन बनाते ही कप्तान के तौर पर सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बन गए. उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी का रिकॉर्ड तोड़ा. धोनी ने 72 मैच में 37.06 की औसत से 1112 रन बनाए थे. कोहली ने उन्हें 36वें मैच में ही पीछे छोड़ दिया. तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा हैं. उन्होंने 18 मैच में 38.35 की औसत से 652 रन बनाए.
रोहित ने 23 गेंद पर ही अर्धशतक पूरा किया
रोहित शर्मा 40 गेंद पर 65 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें बेनेट ने पवेलियन भेजा. रोहित ने 23 गेंद पर ही अर्धशतक लगाया. यह उनके करियर का 20वां अर्धशतक है. उन्होंने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. रोहित ने इस पारी के दौरान बतौर ओपनर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10 हजार रन भी पूरे कर लिए.