सूर्यधाम में बने श्रीराम मंदिर के अनुष्ठान की तैयारी हुई तेज, पूर्व सीएम ने दिए दिशा-निर्देश।
सिदगोड़ा सूर्यधाम में बने भव्य श्रीराम मंदिर में श्रीराम दरबार के प्राण-प्रतिष्ठा हेतु होने वाले विभिन्न अनुष्ठान की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शुक्रवार को सूर्य मंदिर कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह की अध्यक्षता में तैयारी के निमित्त आवश्यक बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री सह सूर्य मंदिर कमिटी के संरक्षक रघुवर दास शामिल हुए। कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह ने बताया कि आगामी फ़रवरी माह के 23 से 28 तारीख को श्रीराम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा से जुड़े विभिन्न अनुष्ठान हेतु सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अनुष्ठान से संबंधित कार्यक्रम की सफ़लता व भव्यता के लिए क्रमवार जिम्मेवारियों तय की जा रही है। बैठक को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री सह कमिटी के संरक्षक रघुवर दास ने कहा कि आज अयोध्याधाम में करोड़ों भारतवासी के आस्था के प्रतीक प्रभु श्रीराम जी के भव्य मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो चुका है, फरवरी के दूसरे सप्ताह में जहाँ सरकार द्वारा ट्रस्ट बनाकर श्रीराम मंदिर के निर्माण का कार्य प्रारंभ होगा, तो वहीं अपने जमशेदपुर में भी मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम जी के मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा का कार्य पूर्ण हो जाएगा। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री के दिशा-निर्देश पर जिम्मेदारियों के निर्वहन हेतु कमिटी बनाई गई। वहीं, कार्यककर्ताओं को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। ज्ञात हो कि सूर्यमंदिर कमिटी ने जयपुर से आई श्रीराम दरबार के प्राण-प्रतिष्ठा को ऐतिहासिक व भव्य बनाने हेतु शहरवासियों के सहयोग व भागीदारी का आह्वान किया है।
बैठक में कमिटी के अध्यक्ष संजीव सिंह, महामंत्री गुंजन यादव, कोषाध्यक्ष माँतु बनर्जी, चंद्रशेखर मिश्रा, पूर्व अध्यक्ष एल के सिंह, भाजपा महानगर अध्यक्ष दिनेश कुमार, पवन अग्रवाल, कमलेश सिंह, सुशांता पांडा, रामबाबू तिवारी, मिथिलेश सिंह यादव, खेमलाल चौधरी, भूपेंद्र सिंह, राकेश सिंह, अमरजीत सिंह राजा समेत अन्य उपस्थित थे।