*शुक्रवार को राष्ट्रीय हिंदी मासिक पत्रिका ‘राष्ट्र संवाद’ के झारखंड-बिहार प्रभारी निजाम खान ने जामताड़ा जिलांतर्गत बागडेहरी पंचायत के आदर्श पंचायत समिति सदस्य श्री अरुण मुखर्जी को देखने बागडेहरी स्थित उनके आवास पहुंचे। बता दे चिकित्सक के मुताबिक श्री मुखर्जी का दाहिना किडनी में इन्फेक्शन हो चुका है।साथ ही उन्हें गैस्टिक अल्सर हो चुका है। इस संबंधित पूरी खबर कल सुबह राष्ट्र संवाद के वेब पेज पर पढ़े।*
राष्ट्र संवाद के झारखंड-बिहार प्रभारी ने किडनी की बीमारी से ग्रसित पंसस को देखने पहूंचे उनके आवास
Previous Articleबेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य लोगों की मानसिकता में बदलाव लाना:रामवृक्ष
Next Article हेडलाइंस राष्ट्र संवाद