स्वयंसेवकों ने विस स्पीकर को सौपा ज्ञापन
बागडेहरी/जामताड़ा: सोमवार को कुंडहित व नाला के स्वयंसेवकों का शिष्टमंडल झारखंड सरकार के विधानसभाध्यक्ष रविन्द्रनाथ महतो से मिलकर बधाई दिया।साथ ही एक ज्ञापन सौपा।जिसमें उल्लेखीत है कि स्वयंसेवक अपने आप को उपेक्षीत महसूस कर रहे है।जबकी सरकार द्वारा जो भी काम दिया गया।जिम्मेदारी के साथ किया गया और आगे जो भी दिया जायेगा।पूरी निष्ठा व लगन के साथ की जायेगी।स्वयंसेवकों ने ज्ञापन के माध्यम से विभिन्न प्रकार की मांगे रखी है।जिसमें कहा गया है कि स्वयंसेवकों को प्रोत्साहन राशी हटाकर उचित मानदेय दिया जाये।पंचायत के सरकारी दस्तावेजों में स्वयंसेवक का हस्तक्षार उल्लेखीत हो।पंचायत सचिवलाय कर्मी का दर्जा दिया जाये।स्थायी 60 वर्ष सीमा तय किया जाये।मौके पर स्वयंसेवक सेख राहूलामीन,टिंकू अली,तपन कुमार मंडल,समीर कुमार मंडल,डाक्टर मुर्मू आदि मौजूद थे।