पानागढ़: गलसी थाना अंतर्गत शिकारपुर गांव में दामोदर नदी से अवैध रूप से बालू लादकर बुधवार तड़के अंधेरे में जा रहा एक ट्रक अनियंत्रित होकर एक घर के ऊपर पलट गया. इस घटना में घर में सो रहे एक ही परिवार के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी. घटना प्रकाश में आने के बाद से उत्तेजित ग्रामीणों ने घटनास्थल पर मौजूद बालू माफियाओं के पांच जेसीबी मशीनें, डंपर तथा उनके कार्यालयों को आग लगा दी. इस घटना के बाद से ही इलाके में उत्तेजना व तनाव बना हुआ है.ग्रामीणों के आक्रोश को देखते हुए इलाके में मौजूद बालू के अवैध कारोबार से जुड़े लोग फरार हो गये हैं. घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस हालात नियंत्रित करने में जुट गयी. पुलिस के मुताबिक, दुर्घटना में बापी मंडल, उनकी पत्नी दोलन मंडल, पुत्री नंदिनी मंडल, पुत्र आबिर मंडल तथा सास सुचित्रा मंडल की मौत हुई है. नंदनी की उम्र महज आठ साल थी. स्थानीय लोगों ने बताया कि सड़क के किनारे ही झोपड़ीनुमा घर में सभी लोग सो रहे थे. प्रातः बालू लेकर जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर घर पर पलट गया.मौके पर ही पांचों लोगों की मौत हो गयी. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने बालूघाट पर मौजूद 5 जेसीबी मशीनें और दो डंपर, दो ट्रैक्टर, तीन बाइक तथा बालूघाट पर मौजूद बालू माफियाओं के कार्यालय में आग लगा दी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि अवैध तरीके से बालू लदे वाहनों के आवागमन के कारण ही सड़क मार्ग की अवस्था जर्जर हो गयी है. इसी के कारण दुर्घटना घटी है. कई बार प्रशासन को चेताने के बाद भी इस दिशा में कोई कार्रवाई नहीं हुई. पुलिस भी मूकदर्शक बनकर देखती है.
ट्रक अनियंत्रित होकर घर के ऊपर पलटा, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत
Previous Articleहार्दिक पंड्या ने अभिनेत्री नताशा स्टैनकोविच के साथ की सगाई
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल