सिद्धू कान्हो बस्ती में लटक रहे हाई पावर तार को टाइट किया गया
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर। जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय के निर्देश पर मंगलवार को सोनारी के सिद्धू कान्हो बस्ती, जोन नंबर 2 स्थित 11000 वोल्ट के लटक रहे तार को टाइट किया गया। बीते दो वर्षों से यह हाई वोल्टेज तार लटक रहा था, जिससे बस्तीवासियों को भारी परेशानी हो रही थी। लोग किसी अप्रिय घटना को लेकर डर रहे थे।
आज बिजली विभाग के लोगों ने उस तार को टाइट कर दिया। वहां नया ट्रांसफार्मर भी लगाया गया है। विधायक सरयू राय के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, अतुल सिंह, गणेश शर्मा और मनोज केराई ने आज कार्य का निरीक्षण किया और संतोष व्यक्त किया। इलाके के लोगों ने हाई वोल्टेज तार दुरुस्त करवाने पर विधायक का आभार जताया है।
Breaking News Headlines कारोबार खबरीलाल खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड राजनीति सरायकेला-खरसावां हजारीबाग