पूर्वी सिंहभूम जिले के नए उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी को पुष्प-गुष्छ देकर किया गया सम्मानित
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर. पूर्वी सिंहभूम जिले के 25 वे उपायुक्त
के रूप में श्री कर्ण सत्यार्थी ने मंगलवार को कार्यभार ग्रहण किया जिसमें समाजसेवी करनदीप सिंह ने अपने मार्गदर्शक शिवाजी पांडे एवं विजय झा, राजू प्रमाणिक के साथ नए उपयुक्त को पुष्प-गुष्छ देकर सम्मानित किया तथा साथ ही मौके पर निवर्तमान उपायुक्त
श्री अनन्य मित्तल से भी मुलाकात कर पुष्प- गुच्छ देकर सम्मानित किया एवं उनके पूर्व में किए गए सभी कार्य की सहराना की और करनदीप सिंह ने निवर्तमान उपायुक्त
को कहा की ब्लड कैंसर से पीड़ित जुड़वा बच्चों को काफी सहयोग आपने किया इसमें करनदीप सिंह ने तहे दिल से धन्यवाद दिया है।
साथ ही मौके पर नए उपायुक्त
कर्ण सत्यार्थी का भी आभार जताया हैं और उन्हें भी ब्लड कैंसर से जुडा पीड़ित बच्चों की विस्तार से जानकारी ली उपायुक्त
कर्ण सत्यार्थी ने कहा की मैं भी बच्चों के लिए हरसंभव मदद करूंगा।