कपाली क्षेत्र से भारी मात्रा मे अवैध रूप से गौ तस्करी और गौ हत्या को लेकर ज्ञापन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
प्रांत गोरक्षा संवर्धन परिषद जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि कमारगोढा, कपाली , थाना – चांडिल क्षेत्र मे बीते कुछ वर्ष मे अवैध रूप से बांग्लादेशी और रोहिंग्या निवासियों की अप्रत्याशित वृद्धि हुई है और हिंदूओं की संख्या निरंतर कम होती जा रही ही है, जिनके परिणामस्वरूप हमारे पूरे ग्रामीण क्षेत्र मे गौ तस्करी और गौ हत्या के मामले बढ़ते जा रहे है, इस पूरे क्षेत्र से गौ तस्कर गौ माताओं को लेकर मानगो के आजाद बस्ती मे पहुंचाया जा रहा है , जो पूर्ण रूप से मुस्लिम आबादी से भरा हुआ क्षेत्र है , इस मामले मे कई बार ग्रामीण लोगों ने स्थानीय थाना को सूचित किया पर कोई कारवाई नही कि जा रही है , कई बार गौ रक्षा करते हुए गौ तस्करों द्वारा ग्रामीण लोगों की हत्या का प्रयास भी किया जा चुका है , स्थिति अब भयावह होती जा रही है हिंदू समाज की बस्ती आकर धमकी दिया जा रहा है
स्थानीय लोग इस समस्या के समाधान को लेकर विहिप के गौरक्षा विभाग के लोगों से मिलकर मदद मांगी है , इसी उद्देश्य के साथ कमारगोड़ा कपाली क्षेत्र के स्थानीय निवासियों के संग विहिप सिंहभूम विभाग के गौरक्षा अधिकारी होने के नाते यह पूरी जानकारी से जिला प्रशासन को अवगत करा रहा हूं , ताकि जिला प्रशासन पूरे मामले की गंभीरता को देखते कठोर कार्रवाई गौ तस्करों के विरोध मे अविलंब करे और गौ हत्या पर प्रतिबंध लगाये
ज्ञापन सौंपने में मुख्य रूप से प्रांत गोरक्षा संवर्धन परिषद उपाध्यक्ष अवतर सिंह परमार गोरक्षा , सिंहभूम विभाग प्रमुख मंटू दुबे जी, सरायकेला खरसावां जिला निशिकांत दुबे, नित्यानंद जी, दिलीप जी, घनश्याम जी, प्रकाश जी, गणेश जी, मानिक जी उपस्थित रहे !