बिरसा हरित ग्राम योजना– खेती से समृद्धि की ओर एक सशक्त कदम
मार्केट लिंकेज माध्यम से किसानों के खेत से खरीदा जा रहा आम, मिल रहा उचित दाम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
पटमदा प्रखंड के दिघी पंचायत अंतर्गत लोआडीह गांव के किसान अशोक महतो को जिला प्रशासन की पहल का लाभ मिला । बिरसा हरित ग्राम योजना के लाभुक श्री महतो के आम के बागान में इस वर्ष 1 टन से अधिक आम का उत्पादन हुआ। जिला प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे मार्केट लिंकेज पहल के तहत All Seasons Farm Fresh ने सीधे बागान से आम की खरीदारी कर किसान को उचित मूल्य दिया। इससे श्री महतो को बाजार जाने की जरूरत नहीं पड़ी और उन्हें उनकी उपज का उचित मूल्य भी मिला।
उपज: 1 टन से अधिक आम
खरीदार: All Seasons Farm Fresh
प्राप्त मूल्य: ₹18,400/-
इस पहल से श्री महतो को न केवल बेहतर आय प्राप्त हुई, बल्कि बाजार में सीधे विक्रय की सुविधा ने उनकी मेहनत को और भी सफल बना दिया। यह कहानी दर्शाती है कि सही मार्गदर्शन और प्रशासनिक सहयोग से ग्रामीण किसान भी आत्मनिर्भर बन सकते हैं।