यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ठेकेदार और सप्लायर दो महीने से वेतन भुगतान न मिलने से परेशान
राष्ट्र संवाद संवाददाता
यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड में ठेकेदार और सप्लायर दो महीने से वेतन भुगतान न मिलने से परेशान हैं। आर्थिक संकट गहराता जा रहा है। कई ठेकेदारों और सप्लायरों ने इसकी शिकायत यूसील के सी एम डी, डी एफ सहित बड़े अधिकारियों से की है। ठेकेदारों का कहना है कि जब से यूसील में ईआरपी सिस्टम लागू हुआ है, तब से भुगतान में लगातार दिक्कत आ रही है।
स्टोर विभाग से वाउचर समय पर नहीं मिल रहा। इसके कारण लेखा विभाग बिल का भुगतान नहीं कर पा रहा। कई टेंडर एक साल से लंबित हैं। टेंडर फाइनल न होने से ठेकेदार माल की सप्लाई नहीं कर पा रहे। इससे जरूरी सामानों की भारी कमी हो गई है।
ठेकेदारों का आरोप है कि स्टोर विभाग में मनमानी हो रही है। विभाग में सल्फ्यूरिक एसिड घोटाले के आरोपी सुदीप्तो दास अब भी अधिकारी के रूप में कार्यरत हैं। इससे विभाग की कार्यप्रणाली पर लगातार सवाल उठ रहे हैं।
ठेकेदारों का कहना है कि दागी अधिकारी को संवेदनशील पद पर बैठाने से दिक्कतें और बढ़ गई हैं। भुगतान में देरी के कारण अब सप्लायर भी माल देने से कतराने लगे हैं। यूसीएल की व्यवस्था दिन-ब-दिन बिगड़ती जा रही है।