उपायुक्त ने की सतत विकास लक्ष्य (एस.डी.जी) को लेकर बैठक
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम, श्री कुलदीप चौधरी की अध्यक्षता एवं उप विकास आयुक्त, श्री संदीप कुमार मीणा की उपस्थिति में सतत विकास लक्ष्य (एस.डी.जी) को लेकर बैठक आहूत की गई।
बैठक में जिले के विभिन्न विभागों के पदाधिकारियों के साथ विचार- विमर्श किया गया, जिसमें मुख्यतः शिक्षा, स्वास्थ्य, सामाजिक सुरक्षा, खाद्य आपूर्ति, समाज कल्याण, कृषि, उद्यान, पशुपालन, सहकारिता डी.आर.डी.ए., जे.एस.एल.पी.एस., नगर परिषद, पेयजल एवं स्वच्छता सहित अन्य विभागों से जुड़े एस.डी.जी. के संकेतकों पर चर्चा की गई। उपायुक्त ने जिला स्तरीय संकेतकों पर चर्चा करते हुए पदाधिकारियों को समन्वय स्थापित कर विभागवार संचालित योजनाओं को सतत् विकास लक्ष्यों से जोड़कर क्रियान्वयन एवं प्रगति अर्जित करने तथा राज्य स्तर पर जिले की रैंकिंग को सुधारने के लिए दिशा-निर्देश दिया। साथ ही विभिन्न विभागों द्वारा संग्रहित डाटा का सही से मिलान करने एवं वास्तविक डेटा की प्रविष्टि करते हुए प्रस्तुत करने का निदेश दिया।