ओम बिड़ला का मरुधर साहित्य ट्रस्ट के द्वारा अभिनंदन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर सिंहभूम चैंबर आफ कामर्स एड़ इंडस्ट्रीज़ के प्लेटिनियम जुबली समारोह, समारोह स्थल प्रतिष्ठित फैज आडिटोरियम जमशेदपुर में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे
राजस्थान की माटी के लाल, कोटा से भाजपा के लोकप्रिय सांसद, लोकसभा के माननीय अध्यक्ष श्री ओम बिड़ला जी का स्वागत सह अभिनंदन मारवाड़ी एवं हिंदी की राष्ट्रीय स्तर पर लब्ध प्रतिष्ठित पत्रिका मरुधर के स्वर के यशस्वी संपादक, मरुधर साहित्य ट्रस्ट के कीर्तिवान संचालक, देश के नाम चीन साहित्यकार, कवि नरेश अग्रवाल एवं मरुधर साहित्य ट्रस्ट के सह संपादक एवं प्रबंधन प्रमुख महेश अग्रवाल ने माननीय लोकसभा अध्यक्ष का अभिनंदन पुष्प गुछ एवं पत्रिका की कुछ प्रतियां देकर किया। इस तरह से मरुधर साहित्य ट्रस्ट इन अत्यंत गौरवपूर्ण पलों का भागीदार बना! मरुधर साहित्य पत्रिका हिंदी और राजस्थानी भाषा में विगत 14 सालों से निरंतर प्रकाशित हो रही है और पूरे देश में इसकी सराहना की जाती है।
ट्रस्ट का मुख्य उद्देश्य राजस्थानी भाषा, संस्कृति एवं परंपरा को बचाना है।
Breaking News Headlines कारोबार खबरीलाल खबरें राज्य से चाईबासा जमशेदपुर झारखंड राजनीति सरायकेला-खरसावां हजारीबाग