डीबीएस कॉलेज में पूर्व छात्रों की कमिटी का पुनर्गठन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
डीबीएस कॉलेज के सभागार में महत्वपूर्ण अवसर पर पूर्व छात्रों की कमिटी का पुनर्गठन किया गया जिसमें पूर्व छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
इस कार्यक्रम की शुरुआत कॉलेज की उपप्राचार्या डॉक्टर मोनिका उप्पल द्वारा अलुमनाई सदस्यों का स्वागत भाषण से हुआ. प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता ने संगठन को आगे बढ़ाने के लिए अपने सुझाव दिए और पूर्व छात्रों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया। पूर्व कमेटी मेंबर का कार्यकाल पूरा होने के कारण, पुरानी कमिटी के विघटन के बाद वोटिंग द्वारा नई कमेटी मेंबरों का चुनाव किया गया। नई कमिटी में अध्यक्ष – सुयाशा उपाध्यक्ष – डी. कोमल
सचिव – दीक्षा संयुक्त सचिव- मणिमाला कोषाध्यक्ष आफरीन
का चुनाव हुआ.
क्लब मॉडरेटर अर्चना कुमारी ने कहा कि यह आयोजन न केवल पूर्व छात्रों को एक मंच पर लाने का प्रयास है बल्कि कॉलेज और इसके पूर्व छात्रों के बीच मजबूत संबंधों को बनाए रखने का भी एक महत्वपूर्ण कदम है। इस अवसर पर अनेक अलुमनाई सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम में सुयाशा, कोमल, दीक्षा, रजनी, अनिमा, तनुश्री, पित्रदेव, देवांशु, यमन, सुकन्या, सिमरन,परविंदर, रुबी,देवांशु, लक्ष्मीकांत, अपराजिता,काजल, एंजेल, चंद्रमनी, पुष्पवल्ली, प्रियंका,तरनजीत प्रियंका माहेश्वरी टी.धारना, आदि प्रमुख थे. सभी ने अलुमनाई संघ को नई ऊंचाई प्रदान कर ने का संकल्प लिया.
डीबीएमएस कॉलेज के अध्यक्ष बी.चंद्रशेखर , सचिव श्रीप्रिया धर्मराजन, संयुक्त सचिव सुधा दिलीप ने भी नई कमिटी को अपनी शुभ कामनाएं दीं.