साकची पुराना कोर्ट के पास महिला से छिनतई, बाइक सवार अपराधी ₹40000 नकद और सोने के टॉप्स लेकर फरार
राष्ट्र संवाद संवाददाता
शहर में अपराध का ग्राफ लगातार ऊपर चढ़ता जा रहा है। ताजा घटना में सोनारी की रहने वाली महिला राधिका देवी के साथ छिनतई हुई है। यह वारदात पुराने कोर्ट के पास रमेश कुल्फी के सामने रविवार की रात उस समय हुई, जब वह मानगो से अपने मायके से लौट रही थीं और सोनारी स्थित अपने घर जा रही थीं।
राधिका देवी ने बताया कि जब वह अपने घर की ओर बढ़ रही थीं, उसी दौरान बाइक सवार दो अज्ञात अपराधी तेजी से आए और झपट्टा मार कर उनका पर्स छीन लिया। पर्स में ₹40000 नकद, दो सोने के टॉप्स और मोबाइल फोन था। यह घटना इतनी जल्दी हुई कि कुछ समय तक वह कुछ समझ ही नहीं पाईं। जब उन्होंने शोर मचाया, तो आस-पास के लोग दौड़ कर पहुंचे, लेकिन तब तक अपराधी फरार हो चुके थे। घटना की सूचना पुलिस को दे दी गई है। फिलहाल, मामले की जांच चल रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ हफ्तों से जमशेदपुर और आस-पास के इलाकों में चोरी और छिनतई की घटनाओं में इज़ाफा हुआ है।