जमशेदपुर: फेयर प्राइस डीलरों ने राशन वितरण व्यवस्था में बदलाव और लंबित कमीशन भुगतान की उठाई मांग
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे फेयर प्राइस शॉप डीलर एसोसिएशन के द्वारा डिलरों के समक्ष उत्पन्न हो रही समस्याओं को लेकर जिले के उपायुक्त एवं विसिस्ठ अनुभाजन पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा गया है, साथ ही इस महीने के अंत तक इसपर करवाई किये जाने की मांग की गई है, इन्होने कहा की सरकार के द्वारा आगामी जून माह मे तीन महीने का राशन दो पाली मे वितरण का निर्देश दिया गया है, जिसमे 1 से लेकर 15 जून तक दो माह का राशन एवं अगले 15 दिनों मे एक माह का राशन वितरित करने का निर्देश दिया है, डिलरों के अनुसार एक माह मे दो बार राशन वितरण करना संभाव नहीं है चुंकि राशन वितरण मे 2 जी मशीन का इस्तेमाल किया जाता है और इतने कम समय मे दो बार राशन वितरण नहीं हो सकता, इन्होने मांग रखी है की दो अलग अलग पाली के बजाये एक ही पाली यानि तीनो महीने के राशन वितरण के लिए इन्हे पूरा जून माह का समय दिया जाये और एक ही साथ तीनो महीने के राशन वितरण का निर्देश जारी किया जाये, ताकि डीलर और लाभुक दोनों को इसका लाभ मिल सके, साथ ही इन्होने कहा की विगत दिसंबर के माह से तमाम डिलरों को कमिसन का भुगतान भी नहीं हुआ है, जिसे भी अविलम्ब निर्गत किया जायेगा.