दीपका में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली को लेकर बैठक की गई
राष्ट्र संवाद(छःग)कमाल अहमद
बैठक में शामिल प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी(छःग)श्री तनवीर अहमद
कोरबा:-जिला कांग्रेस कमेटी (ग्रामीण) के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी दीपका द्वारा जांजगीर चांपा जिला में आयोजित ,राज्य स्तरीय संविधान बचाओ रैली को लेकर बैठक रखी गई । जिसमें अधिक से अधिक संख्या में रैली में शामिल होने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता सांसद प्रतिनिधि पोशाक दास महंत, प्रदेश कांग्रेस कमेटी सचिव तनवीर अहमद, रजनीश तिवारी, विशाल शुक्ला, प्रशांति सिंह, केदार सिंह, सूरज दास मानिकपुरी, रामकुमार कंवर,पार्षद गण इस्तेखार अली, अविनाश यादव, आकाश साहू, रामजय सिंह, कमलेश जायसवाल, सांसद प्रतिनिधि तारकेश्वर मिश्रा, लोकेश राठौर, कुलदीप तिवारी, रघुवंश शर्मा, शेत मसीह,हरि यादव, गया प्रसाद चंद्रा, करम सिंह, विकास केसरवानी, विकी राज, अंजना जायसवाल,अनिता तिवारी, फैयाज अंसारी उपस्थित थे