अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो ने मिशन सिंदूर में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धांजलि
देश की सम्मान और अस्मिता की रक्षा करने में भारत सक्षम – प्रो मित्रेश्वर
घाटशिला l संवाददाता
अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो की एक सभा प्रो सुबोध कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। सभा में भारत द्वारा चलाई जा रही ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा की गई। पाकिस्तान के सरपरस्ती में विगत 22 अप्रैल को पहलगांव में हुई कायराना आतंकी हमले की निंदा की गई और उसके जबाव में भारत सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की सराहना की गई। साथ ही इस ऑपरेशन में शहीद हुएं भारतीय सैनिकों को श्रद्धांजलि दी गई।
उपस्थित सदस्यों ने हताहत हुए सैनिकों और आम नगरियों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की और आतंक के खिलाफ भारत सरकार की सामरिक और कूटनीतिक प्रयासों का समर्थन किया।
ब्रज किशोर दास ने कहा कि सीमा पार आतंक के खात्मे के लिए सरकार ने जिस तरह के कदम उठाए हैं वह अत्यंत ही सराहनीय है। तत्कालीन परिस्थितियों में हम सभी नागरिकों को एकजुटता का परिचय देना चाहिए।
वीरेंद्र नारायण सिंहदेव ने कहा कि सरकार का ये कहना की अब कोई भी आतंकी घटना को एक्ट ऑफ वार समझा जायेगा बिल्कुल सही कदम है। पाकिस्तान को उसी के तरीके से जवाब दिया जाना चाहिए।
प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि बहुत दिनों बाद पूरी सख्ती से आतंक के खिलाफ कार्रवाई की गई है और इसे आतंक के खात्मे तक जारी रहना चाहिए l देश के बाहरी दुश्मनों के साथ देश के अंदर के विघटनकारी तत्वों को शिनाख्त कर उसपे भी लगाम लगाने की जरूरत है और ये सरकार जरूर करेगी।
उपस्थित सुबोध कुमार सिंह, साधुचरण पाल, साधना पाल, विजय कुमार सिन्हा, राकेश कुमार शर्मा और इंदल पासवान ने भी अपने विचार रखे।
अंत में शहीद हुए जवानों और आतंकी हमले में हताहत हुए नागरिकों के लिए दो मिनट का मौन रखकर उनकी आत्म की शांति के लिए प्रार्थना की गई।