नेत्र जांच शिविर में सौ से अधिक लोगों की जांच
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
क्लब ऑफ जमशेदपुर एवं डी .बी. एम .एस .कॉलेज ऑफ एडुकेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । लायंस क्लब की अध्यक्ष शशि गाडिय़ा, सचिव mahrookh मेहता, अशोक खण्डेलवाल, शिव शंकर गाडिय़ा, विनीता शाह ,केटी भट्टीना ,मदन केशरी अरुण बिस्वास स्तोता दासगुप्ता आदि ने शिविर में महत्त्वपूर्ण योगदान दिया.
एएसजी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर से समुदाय के लिए इस नेत्र जांच तथा रक्तचाप एवं रक्त शर्करा जांच के लिए डॉ और उनके सहयोगी आए थे.
पूरी व्यवस्था गंधेश्वरी पूजा समिति द्वारा की गई है।
एएसजी आई हॉस्पिटल जमशेदपुर के कर्मचारी डॉक्टर इमरान(A.R टेक्नीकल) प्रियावार्ता कुमारी(OPOM) फहीम काज़मी (आंचलिक प्रबंधक) श्याम बिहारी शर्मा ने लगभग सौ लोगों की आंखों की जांच की.
जांच कराने वालों ने एनएसएस की टीम , डॉ जूही समर्पिता डी.बी.एम.एस. कॉलेज ऑफ़ एजूकेशन, साथ ही लायंस क्लब ऑफ जमशेदपुर को आभार व्यक्त किया.
नेत्र जांच शिविर में डी.बी.एम.एस. कॉलेज आफ एजुकेशन की प्राचार्य डॉक्टर जूही समर्पिता, एनएसएस की प्रोग्राम ऑफिसर पूनम कुमारी एवं एनएसएस टीम के स्वयंसेवको में नेहा कुमारी ,एलिजा , शिवानी कुमारी, पूजा कुमारी ,रोहित पोददारा, आयुष प्रसाद और बेबी कुमारी उपस्थित थे।
इस नेत्र जांच शिविर में उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य के बारे में बता कर उन्हें जागरूक करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .
जांच के दौरान कई लोगों में दूर की वस्तुओं और नजदीक की वस्तुओं को ना देख पाने की समस्या बताएं, डॉक्टर ने उन सभी को उचित उपचार के लिए सलाह दी गई. मुफ्त ऑपरेशन की सुविधा ए .एस .जि अस्पताल की तरफ से भी दी जाएगी