नवल टाटा हॉकी अकादमी में समर कैंप के दूसरे संस्करण का हुआ उद्घाटन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
12 मई, 2025, जमशेदपुर: नवल टाटा हॉकी अकादमी (एनटीएचए) ने 11 मई को जमशेदपुर स्थित अपने विश्वस्तरीय हॉकी परिसर में समर कैंप 2025 के दूसरे संस्करण का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना निदेशक गुरमीत सिंह राव ने कैंप का शुभारंभ किया। इस अवसर पर प्रशिक्षकों, स्टाफ सदस्यों और उत्साहित युवा प्रतिभागियों की उपस्थिति रही।
इस ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण कार्यक्रम में जमशेदपुर के विभिन्न स्कूलों से आए 65 उत्साही बच्चों के साथ-साथ मस्ती की पाठशाला से जुड़े बच्चों ने भी भाग लिया है। इस समृद्ध अनुभव का उद्देश्य बच्चों को हॉकी की मूलभूत तकनीकों से परिचित कराना, उनकी शारीरिक फिटनेस को बढ़ाना और उनमें खेल के प्रति जुनून को जगाना है, ताकि भविष्य के खिलाड़ी तैयार किए जा सकें।