*भोजपुरी आईडल के विजेता को नकद पुरुस्कार एवं एल्बम मे गाने का मौका – तोमर*
भोजपुरी संस्कृति मंच के द्वारा आगामी 22 जून को भोजपुरी आईडल का आयोजन किया जा रहा है, जिसके मुख्य संरक्षक जमशेदपुर के प्रख्यात कलाप्रेमी एवं शिक्षाविद भरत सिंह हैं। संयोजक लोकप्रिय गीतकार तोमर सतेन्द्र सिंह एवं सह संयोजक शक्ति सिंह हैं।
इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य भोजपुरी भाषा की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को संजोना एवं नई पीढ़ी को इस दिशा मे जोड़ना एवं प्रोत्साहित करना है।
उक्त कार्यक्रम के संयोजक तोमर सत्येन्द्र सिंह ने बताया कि इस प्रतियोगिता मे विजयी होने वाले प्रतिभागियों को नकद पुरुस्कार के अतिरिक्त म्यूज़िक ट्रैक पर गाने का अवसर भी प्रदान किया जाएगा, जिसे सुविख्यात म्यूज़िक कंपनी ‘टीम फिल्म्स’ द्वारा रिलीज़ किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी पंजीकरण फ़ार्म को भरत सिंह के कार्यालय, बिंदा अपार्टमेंट, मिल एरिया, साकची, जमशेदपुर – 831001 से प्राप्त कर सकते हैं, जिसका शुल्क मात्र 300 रुपये है।
अन्य किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए 9334043961 और 9234970248 पर संपर्क किया जा सकता है।