*बहरागोड़ा में अवैध बालू खनन पर छापा, दो ट्रैक्टर हुए जब्त*
बहरागोड़ा प्रखण्ड में पाथरी पंचायत अतंर्गत मधुआबेड़ा गाँव में शुक्रवार को जिला खनन पदाधिकारि अरविंद उरांव और बहरागोड़ा पुलिस की संयुक्त टीम ने मधुआबेड़ा गांव के पास विशेष छापामारी की। इस दौरान दो ट्रैक्टर जब्त किए गए।दोनों में अवैध रूप से बालू लदी थी। सुचना के मुताबिक प्रतिदिन दर्जनों ट्रैक्टरों के जरिए रात के अंधेरे में बालू माफिया अवैध खनन कर रहे हैं।जो अवैध रूप से बालू लोड कर परिवहन कर रहे थे। इन ट्रैक्टरों को थाने लाकर खनन विभाग को सूचना दी गई और विधि सम्मत कार्रवाई की जा रही है। जब्त बालू के पास कोई वैध परमिट नहीं था। खनन निरीक्षक ने बताया कि मामले में कार्रवाई जारी है। ट्रैक्टर मालिकों की पहचान की जा रही है। उनके खिलाफ खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।