रैपिड एक्शन फोर्स की 106 बी बटालियन जमशेदपुर ने चक्रधरपुर शहर में निकाला फ्लैग मार्च लगातार एक सप्ताह तक संचालित करेंगे कार्यक्रम
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चक्रधरपुर रैपिड एक्शन फोर्स की 106 बी बटालियन मंगलवार की शाम चक्रधरपुर में फ्लैग मार्च निकाला। चक्रधरपुर थाना परिसर से निकलकर एसबीआई मोड़, भगत सिंह चौक, पवन चौक, दंदासाई होते हुए बंगलाटांड तक फ्लैग मार्च निकाला गया। रैपिड एक्शन फोर्स की 106 बी बटालियन की दो टीम पहुंची हैं। जो शहर के सभी गतिविधियों पर नजर रखेगी। इस दौरान रैपिड एक्शन फोर्स की टीम द्वारा बताया कि लगातार एक सप्ताह तक शहर के संवेदनशील इलाकों का भ्रमण भी किया जाएगा। ताकि किसी तरह की आपत स्थिति रहेगी तो टीम द्वारा वहां पहुंचकर अपनी कार्रवाई कर सकेगी। साथ ही बताया कि चक्रधरपुर में एक सप्ताह तक स्कूलों में स्वच्छता अभियान समेत कई कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इस मौके पर डीएसपी गुरफान अहमद, इंस्पेक्टर जाकरिया अहमद समेत रैपिड एक्शन फोर्स की टीम मौजूद