आजसू छात्र संघ कोल्हान की पूरी टीम ने पार्टी से दिया इस्तीफा
राष्ट्र संवाद संवाददाता
जमशेदपुर मे आजसू जिला प्रभारी हेमंत पाठक , सह प्रभारी साहेब बागती, छात्र संघ कोल्हान की पूरी टीम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मीडिया को संबोधित करते हुए हेमंत पाठक ने कहा कि 2015 के छात्र संघ चुनाव में आजसू पार्टी का दामन अपने सभी नेताओं के साथ थामा था , 10 वर्ष तक पार्टी में निस्वार्थ भाव से हम सभी लोगों ने काम किया और संगठन के विभिन्न पदों कार्य किया , छात्र संघ में चुनाव जितवाया ओर विभिन्न आंदोलन में सक्रिय रूप नेतृत्व किया । लेकिन अब पार्टी की नैतिकता और सिद्धांत दोनों पहले की अपेक्षा बदल गया है , जिस कारण अब पार्टी के साथ रह पाना मुश्किल है , उन्होंने पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वह हमेशा आगे बड़े,वह एक अच्छे लीडर है , पूर्व मंत्री रामचंद्र सहीस सुलझे हुए नेता है जिनके लिए दिल में हमेशा इज्जत बने रहेगा।
आजसू छात्र संघ कोल्हान की पूरी टीम ने पार्टी से दिया इस्तीफा
Previous Articleदामोदर नदी से युवक का शव बरामद
Next Article एम्बुलेंस से निकलने लगा शराब