“संस्कृति और मर्यादा निभाएं अश्लील गाने ना बजाए”,इस विषय पर ग्राहक पंचायत महिला आयाम के द्वारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन
राष्ट्र संवाद संवाददाता
अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महिला आयाम के द्वारा आज कदमा में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। विषय रहा ” संस्कृति और मर्यादा निभाएं अश्लील गाने ना बजाएं “। गोष्ठी का आरंभ मां भारती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया। इसके बाद प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने ग्राहक गीत एवं संगठन मंत्र का वाचन किया। महिला आयाम सह प्रमुख रीना परितोष ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ-साथ विषय प्रवेश कराया। पूर्वी सिंहभूम जिला महिला आयाम प्रमुख आरती शर्मा ने अपने वक्तव्य में कहा कि “हम अपने बेटियों को तो सिखाते हैं कि वहां अश्लील गाना बज रहा है और उस पर डांस हो रहा है तो तुम वहां मत जाओ पर यह भूल जाते हैं कि वहां नाचने वाले हमारे बेटे ही हैं। अगर हम अपने बेटे और बेटियों दोनों को समझाएंगे तो शायद यह अपसंस्कृति बंद नहीं तो कम तो हो ही सकता है।”
एडवोकेट बबीता सिंह ने बड़ी ही सरल भाषा में बताया कि ” कैसे हम अश्लील गाना बजाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर सकते हैं। उन्होंने उनकी कानूनी धाराएं भी बताई। ”
विजयलक्ष्मी वेदुला ने कहा कि
” जब हमारी मर्यादा और सम्मान
के विपरीत अश्लील गाने बजते हैं तो हम महिलाएं असहज महसूस करती हैं।” इसके बाद प्रांत महिला आयाम प्रमुख रूबी लाल ने ग्राहक पंचायत और इसके उद्देश्यों की जानकारी नए सदस्यों के साथ साझा की। अश्लील गानों पर रोक लगाने की बात पर वहां उपस्थित महिलाओं ने आपस में विचार विमर्श किया कि “दोहरे अर्थ वाले गाने समाज को प्रदूषित करने का काम कर रहे हैं।” धन्यवाद ज्ञापन मीरा गुप्ता ने किया और शांति मंत्र का पाठ सपना तिवारी ने किया। संचालन आरती लोहार ने किया। कार्यक्रम में रिमा भट्टाचार्य, ममता बेहरा, अनीता निधि, सीमा सिंहा, नीतू सिंह, कमला , शर्मिला सिंह एवं अन्य महिलाओं की उपस्थिति रही।