हो समाज महासभा एवं हो समाज सेवानिवृत संगठन सहित अन्य विभिन्न सामाजिक संगठनों
के द्वारा दिवंगत शैलानियों को दी गई श्रद्धांजलि
राष्ट्र संवाद संवाददाता
रामगोपाल जेना
चाईबासा
हो समाज महासभा एवं हो समाज सेवानिवृत संगठन सहित अन्य विभिन्न सामाजिक संगठनों के समन्वय पर आज संयुक्त रूप से चाईबासा के राजू ढाबा के पास सुबह 8 बजे आतंकवादियों द्वारा कश्मीर के पहलगाम में 28 निरीह सैलानियों को गोली मारकर हत्या कर दिए गए देशवासियों को स्मरण कर दो मिनट का मौन रखा।मौन धारण करने वाले नागरिकों ने दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना किया और दुःख की इस घड़ी में ईश्वर से उनके परिजनों को दुःख सहन करने की धैर्य शक्ति प्रदान करने की विनती की।साथ ही उपस्थित सभी गणमान्य लोगों ने देश की वर्तमान सरकार से राष्ट्रहित में समुचित कदम उठाएं जाने की इच्छा जताई। आयोजित कार्यक्रम का संयोजन “हो” समाज महासभा के उपाध्यक्ष बामिया बारी ने किया। इस अवसर पर डॉ एस बिरुआ,घनश्याम गगराई,चंद्रमोहन बिरुआ,तिलक बारी,सुखलाल पुरती,छोटेलाल तमसोय,हरीश चंद्र कुँकल,मोतीलाल हेंब्रम,कैप्टन बिरुआ,चैतन्य कुंकल,रामबली सिंकु,बलभद्र मेलगंडी, रामबहादुर तिरिया,गौरी शंकर पड़ेया,मुनेश्वर पुरती,रामेश्वर सवैया,प्रधान पुरती,सन्नी सिंकु, अमृत माझी सहित अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।