जमशेदपुर: तेज रफ्तार ऑटो की टक्कर से युवक की मौत, दो घायल
राष्ट्रीय संवाद संवाददाता
जमशेदपुर के बोड़ाम थाना अंतर्गत पहाड़पुर गांव के समीप गुरुवार की सुबह बाइक सवार तीन युवक गंभीर रुप से घायल हो गये, जिसमें बाइक चला रहे एक युवक की मौत हो गयी. मृतक़ की पहचान बादल सिंह (21) के रूप में हुई है. मिली जानकारी के अनुसार नीमडीह थाना अंतर्गत चिलयामा गांव से तीनों युवक बाइक से हाथी खेदा मंदिर जा रहे थे. तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार ऑटो ने बाइक को टक्कर मार दी. जिसमे तीनो गंभीर रुप से घायल हो गए. तीनों को इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहां बाइक चला रहे बादल सिंह को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. वहीं अन्य घायलों में रवि रजत और मदन सिंह शामिल का ईलाज चल रहा है. मृतक के पिता ने बताया कि तीनों बाइक से हाथीखेदा मंदिर जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार टेंपो ने बाइक सवारों टक्कर मार दी, जिससे उनका बेटा गंभीर रुप से घायल हो गया था. उसे इलाज के लिए एमजीएम अस्पताल लाया गया तो डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. टेंपो चालक मौके से फरार है. फिलहाल घटना की सूचना पुलिस को दे दी गयी है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गयी है.