जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक, कृषि विभाग के विभिन्न योजनाओं का दी गई जानकारी
राष्ट्र संवाद संवाददाता
बेगूसराय जिला कृषि टास्क फोर्स की बैठक 19 अप्रैल 2025 शनिवार को जिला कृषि कार्यालय के सभागर में आयोजित की गई जिसमें जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता इलेक्ट्रिक, मीनार सिंचाई, सभी एसएओ, सभी सहायक निदेशक एवं सभी बीएओ उपस्थित हुए, जिला कृषि पदाधिकारी बेगुसराय द्वारा कृषि विभाग द्वारा संचलित सभी योजना के वारे में बिस्तृत जानकारी देते हुए गरमा 2025 में सभी बीज का बितरन 02 दिनो के अंदर शत प्रतिषत उपलब्ध कराने हेतु निदेश सभी एसएओ और सभी बीएओ को दिया गया साथ ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना अंतरगत पंजीकरण अंतरगत लंबित आवेदनो का निष्पादन 24 घंटे के अंदर निस्पदित करने का निदेश बीए ओ को दिया गया,
सहायक निदेशक उदयन द्वारा वेरी, गेंदा की खेती की विस्तृत जानकारी दी गई।
कार्यपालक अभियंता इलेक्ट्रिक द्वार बताया गया है कि अधिक से अधिक किसानों को कृषि फीडर से जोड़ाना है, कृषकों द्वारा सुविधा पोर्टल पर जागरूकता कराना होगा,