अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानंद पांडे ने हिट एंड फिट बैडमिंटन टूर्नामेंट सीजन 13 को जीतकर रचा इतिहास
राष्ट्र संवाद संवाददाता
राइफल क्लब मथुरा में खेले हिट एंड फिट बैडमिंटन टूर्नामेंट सीजन-13 के फाइनल में जिले के अपर जिलाधिकारी योगानन्द पांडे एवं रविकान्त ने अपने प्रतिद्वंद्वी कृष्णा सिंह (जिमी) एवं राकेश कुमार मित्तल की जोड़ी को 2-1 से हराकर इतिहास रच दिया। उल्लेखनीय बात ये है कि योगानन्द पांडे ने तीन बार के चैम्पियन रहे डीआईजी शैलेष कुमार पांडेय एव सतवीर को सेमीफाइनल में हराकर दो बार के चैम्पियन जिमी को भी फाइनल में अपने दमदार खेल से हराकर इतिहास रचकर ये साबित कर दिया की यदि कोई भी अर्जुन की तरह मछली की आंख देखकर लक्ष्य को साधे तो एकदिन सफलता निश्चित मिल ही जाती है। पिछले कई टूर्नामेंटों में निचले पायदान पर रहने के बावजूद योगानन्द पांडे ने जबरदस्त वापसी करते हुए। ये कारनामा करके दिखाया है जोकि काबिले तारीफ है। अब तक जो भी टूर्नामेंट विजयी होते रहे वो स्वाभाविक लगते थे लेकिन ये जीत वाकई अप्रत्याशित है। जिसे योगानंद पांडेय ने अपनी मजबूत संकल्प शक्ति से जीतकर एक नजीर स्थापित की है।उनकी इस खास जीत पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने बधाई दी तथा कहा कि आज जिस तरह से वह खेले वाकई जीत के हकदार है। वहीं उनकी इस जीत पर डीआईजी शैलेष कुमार पांडेय जी ने कहा कि योगानन्द पांडे ने दिखा दिया कि यदि संकल्प शक्ति मजबूत हो तो जीवन में कुछ भी संभव है। उनकी जीत की खबर प्रशासनिक हल्कों में पहुची तो उनको चहुंओर से बधाइयों का तांता लग गया। फाइनल मैच के बाद उनकी जीत की खुशी से जश्न का माहौल होगया इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना डीआईजी शैलेष कुमार पांडेयअपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व योगानन्द पांडेय जिला कमांडेंट होमगार्ड शैलेंद्र प्रताप सिंह राकेश कुमार मित्तल सुभाष सैनी नीरज गर्ग मनोज बंसल एडवोकेट सुशील कुमार चतुर्वेदी सतवीर सिंह कृष्णा सिंह (जिमी)संदीप सिंह यादव परंतप भारद्वाज (पारस) आदि मौजूद रहे वही निर्णायक पुलिस कोच चांद खान थे।